Menu
blogid : 12914 postid : 31

मोदी के नाम पर मुहर लगना तय

लगे तो लगे
लगे तो लगे
  • 32 Posts
  • 31 Comments

1401modi248एनडीए की ओर से देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले तो दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलते है जिसके बाद उनके समर्थन में भाजपा के कई दिग्गज उतर जाते है…. और मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने की मांग जोर पकड़ लेती है… भाजपा के कई दिग्गज नेता तो यह तक कह देते हैं कि एनडीए के घटक जिस दल को मोदी के नाम पर आपत्ति हो, वह एनडीए का साथ छोड़ सकता है….अब ये बयान किस पार्टी की ओर इशारा करता है आप बखूबी समझ सकते हैं……….अब दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में सात फरवरी को संतों के महासम्मेलन में मोदी को साधु-संतों के बीच प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में औपचारिक रुप से उतारने की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है!  जैसा कि जाहिर है कि संघ परिवार के इशारे पर ही भाजपा कोई कदम उठाती है….लिहाजा मोदी की दावेदारी के लिए संघ की अनुमति भी चाहिए थी….सात फरवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी भी इलाहाबाद पहुंच रहे हैं….और इससे ठीक एक दिन पहले यानी की 6 फरवरी को राजनाथ सिंह भी महाकुंभ में भाग लेने संगम नगरी पहुंच रहे हैं….. कयास लगाये जा रहे हैं कि मोदी के यहां पहुंचने से पहले राजनाथ सिंह संतों से मिलकर इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेंगे……. इसके अलावा भाजपा और मोदी के कट्टर समर्थकों में से एक माने जाने वाले रामदेव के भी यहां पहुंचने की संभावना है…. वहीं इसके अतिरिक्त खबर है कि मोदी को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाकर दिल्ली लाया जा सकता है…. मोदी को बढ़ते कद और प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत होती दावेदारी को देखते हुए एनडीए के संघटक दल जनता दल यूनाईटेड में खलबली मच गई है…. जदयू के नेता शिवानंद तिवारी ने बयान भी दिया कि एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इसका फैसला एनडीए करेगी न कि साधु-संत… वहीं भाजपा के ही मुख्तार अब्बास नकवी ने तिवारी के इस बयान के बाद अपना बयान दिया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम साधु-संत तय नहीं करेंगे तो क्या हाफिज सईद तय करेगा…. गौरतलब है कि मोदी के विरोध में शुरु से ही जदयू बगावत के सुर अलापता रहा है…. जदयू के अलावा शिवसेना ने भी मोदी के विरोध में न लेकिन सुषमा के पक्ष में जरुर खड़ा दिखाई दिया….हालांकि मोदी के नाम पर शिवसेना को मनाना भाजपा के लिए उतना मुश्किल नहीं होगा….उधर अकाली दल ने भी कहा है कि एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इसका फैसला एनडीए में मौजूद सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ही करेगी…और भाजपा जिस उम्मीदवार का नाम लेगी पार्टी उसका पुरजोर समर्थन करेगी…. स्वंय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह हमेशा से मानते आये हैं कि मोदी एक बहुत ही लोकप्रिय व करिश्माई नेता है………कुल मिलाकर माना जा रहा है कि इलाहाबाद में सात फरवरी को संतों के महासम्मेलन में भाजपा की ओर से मोदी के नाम पर मुहर लगना तय है…..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply